कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का कार्यक्रम शनिवार और रविवार को तो धमाल मचाता ही है, साथ ही वह अपने वीडियो की वजह से सोशल मीडिया पर भी छाया रहता है. इस बार भी 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) को लेकर कुछ ऐसा ही माहौल देखने को मिला. दरअसल, 'द कपिल शर्मा शो' का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर छाया हुआ है, जिसमें 'पति पत्नी और वो' (Pati Patni Aur Woh) की टीम यानी कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan), अनन्या पांडे (Ananya Panday) और भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) शो में मौजूद नजर आ रहे हैं. वीडियो में ही कपिल शर्मा 'पति पत्नी और वो' के कलाकारों से पूछ बैठते हैं कि खाना खाने के बाद कभी उंगलियां चाटी हैं, जिसपर कार्तिक आर्यन ने उन्हें जबरदस्त जवाब दिया.
कपिल शर्मा ने पूछा 'खाने के बाद कभी उंगलियां चाटी हैं' तो एक्टर से मिला जवाब- अपनी या दूसरों की.