10वीं पास उम्मीदवारों के लिये नौकरी का एक और बेहतरीन मौका है. रक्षा मंत्रालय के तहत आने वाले ऑर्डनेंस फैक्ट्री बोर्ड ने 6060 पदों पर, 10वीं पास उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 10 जनवरी 2020 से शुरू होगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिये ऑर्डनेंस फैक्ट्री बोर्ड (Ordnance Factory Board) की आधिकारिक वेबसाइट ofb.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. ऑर्डनेंस फैक्ट्री बोर्ड ने अपरेंटिस पदों पर वैकेंसी जारी की है. इसके लिये लिखित परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी. बल्कि 10वीं परीक्षा में लाए गए अंकों के आधार पर नौकरियां दी जाएंगी. इन पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख 9 फरवरी 2020 है.
भारत सरकार के पोर्टल apprenticeship.gov.in के जरिये आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को दोबारा OFB की वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा.
Ordnance Factory Board Apprentice posts: महत्वपूर्ण तारीख
आवेदन की आखिरी तारीख: 9 फरवरी 2020
Ordnance Factory Board Apprentice posts: पदों का विवरण
ITI: 3847
Non-ITI: 2219
Ordnance Factory Board Apprentice posts: शैक्षणिक योग्यता
नॉन-ITI श्रेणी: किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 30 फीसदी अंक के साथ माध्यमिक परीक्षा (कक्षा 10वीं या इसके समानान्तर) पास किया हो. खासतौर से साइंस और मैथ्स विषय में कम से कम 40 फीसदी अंक हासिल किए हों.
ITI श्रेणी में: NCVT या SCVT से मान्यता प्राप्त संस्थान से आईटीआई हो.
Ordnance Factory Board Apprentice posts: उम्र सीमा
इन पदों पर वो सभी उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जो 15 से 24 साल के आयुवर्ग में आते हैं.
Ordnance Factory Board Apprentice posts: चयन प्रक्रिया
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर होगा. बता दें कि नॉन-आईटीआई और आईटीआई श्रेणी के लिये मेरिट लिस्ट अलग-अलग जारी की जाएगी. इन पदों के लिये परीक्षाएं आयोजित नहीं होंगी. बल्कि 10वीं के प्राप्तांकों के आधार पर चयन होगा. मेरिट लिस्ट तैयार होने के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल परीक्षण होगा.
Ordnance Factory Board Apprentice posts: ऐसे आवेदन करें
इन पदों पर आवेदन करने के लिये उम्मीदवारों को ऑर्डनेंस फैक्ट्री बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. इन पदों पर केवल ऑनलाइन मोड में ही आवेदन किया जा सकता है. अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये जमा करने होंगे. उम्मीदवार इंटरनेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, कैश कार्ड, वॉलेट,IMPS, NEFT, UPI, BHIM से भी आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं.