गुजरात लोक सेवा आयोग(GPSC) ने कंबाइंड कांपेटेटिव (प्रारंभिक) परीक्षा 2019 का परिणाम जारी कर दिया है. परीक्षा में कुल 3946 उम्मीदवारों ने क्वालिफाई किया है. उम्मीदवार अपना रिजल्ट (GPSC Civil Services Prelims 2019 exam result), आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. क्वालिफाई करने वाले सभी उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिये दोबारा अप्लाई करना होगा. गुजरात लोक सेवा आयोग ने यह परीक्षा (GPSC Combined Competitive Mains Written Examination) 13 अक्टूबर 2019 को आयोजित की थी.
GPSC Civil Services Prelims result 2019: इस डायरेक्ट लिंंक पर चेक करें
आयोग ने प्रारंभिक परीक्षा के रिजल्ट के साथ श्रेणी के अनुसार GPSC की आधिकारिक वेबसाइट gpsc.gujarat.gov.in पर कटऑफ भी जारी की है.
GPSC द्वारा जारी रिजल्ट के अनुसार परीक्षा में कुल 3946 उम्मीदवारों ने क्वालिफाई किया है. इसके बाद 6 जनवरी को आयोग अपनी वेबसाइट पर परीक्षा के स्कोर भी जारी कर देगा. जिन उम्मीदवारों का नाम रिजल्ट लिस्ट में है, वह मुख्य परीक्षा (GPSC Gujarat Administrative & Civil Services Mains 2020 Exam) के लिये आवेदन कर सकते हैं. मुख्य परीक्षा 23 फरवरी, 8 और 15 मार्च 2020 को आयोजित होने वाली है. जिन शहरों में मुख्य परीक्षा आयोजित होगी, उसमें अहमदाबाद, गांधीनगर केंद्र शामिल हैं.