दो सरकारी स्कूलों के 15 शिक्षकों ने अपना एक माह का वेतन दिया विकास कार्यों के लिए

मन में कुछ कर गुजरने की ठान लें तो असंभव भी संभव हो जाता है। ऐसा ही कुछ कर दिखाया जोधपुर व बाड़मेर के दो सरकारी स्कूलों के शिक्षकों ने। ग्रामीणों व भामाशाहों को हमेशा स्कूल के लिए कुछ राशि दान करने के लिए प्रेरित करने वाले इन दो स्कूलों के शिक्षकों ने अपना एक माह का वेतन स्कूल को दान करने की अनूठी नजीर पेश की है। जोधपुर जिले के देचू क्षेत्र की राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मंडला खुर्द के नौ शिक्षकों ने 2.89 लाख व बाड़मेर के शिव तहसील के राउप्रावि ऊटल में संस्था प्रधान समेत छह शिक्षकों ने एक माह की वेतन राशि 1 लाख 91 हजार रुपए स्कूल के विकास में देने की घोषणा की है। 



शिक्षकों की इस अनूठी पहल पर शिक्षा मंत्री गोविंदसिंह डोटासरा ने बधाई देते हुए आभार जताया है। साथ ही उन्होंने इन दोनों स्कूल के लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि अपने विद्यालय को अपना मानकर दान जैसे पुण्य काम करने वाले समस्त गुरुजनों को कोटि कोटि प्रणाम एवं धन्यवाद। 



मंडला खुर्द स्कूल के शिक्षकों ने बताया कि उनके यहां विकास कार्य नहीं होने के कारण बच्चों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में गणतंत्र दिवस पर हमने पहल कर अपने एक माह का वेतन यहां विकास कार्य के लिए दान किया है। प्रधानाध्यापक रामूराम के अलावा हुक्मीचंद पालीवाल, हरदेव पालीवाल, अम्बाराम मेघवाल,शिवशंकर जायसवाल, शौकीन राम बेरा, नरेन्द्र कुमार, महेन्द्र मेघवाल व दिनेश प्रजापत ने अपने एक माह का वेतन स्कूल के विकास कार्य के लिए दान दिया है।  



शिव में इन शिक्षकों ने दिया वेतन
गणतंत्र दिवस पर राउप्रावि ऊटल के प्रधानाध्यापक कैलाशदान चारण ने 53 हजार 180 रुपए, शिक्षक जीवणाराम 38 हजार 140, शिक्षक दिनेश कुमार सोनी 37 हजार 785, शिक्षक जगाराम कुमावत 21 हजार 330, शिक्षिका शीला मीना 21 हजार 330, शिक्षिका रेखा कुमारी पालीवाल 21 हजार 330 रुपए स्कूल को दिए।


Popular posts
होली के आयोजनों को अनुमति नहीं मिलेगी, प्रशासन की एडवाइजरी- 10 मार्च को पर्यटकों और लोगों के एकत्रित होने पर रोक
ट्रम्प बोले- सोशल डिस्टेंसिंग नहीं रखी तो 22 लाख लोगों की जान जाएगी, व्हाइट हाउस के डॉक्टरों ने कहा- 2 लाख लोगों की मौत संभव
Image
पाकिस्तान में राशन सिर्फ मुस्लिमों को बांटा जा रहा, हिंदुओं से कहा- ये तुम्हारे लिए नहीं; सिंध के 5 लाख हिंदुओं के सामने रोजी-रोटी का संकट
40 हजार से ज्यादा मौतें: फ्रांस में 24 घंटे में 499 मौतें; इटली ने मृतकों को श्रद्धांजलि दी, यहां 66 डॉक्टरों की भी मौत
Image
कोरोना संक्रमण के चलते लगातार गिर रही अर्थव्यवस्था से परेशान हेसन प्रांत के वित्त मंत्री ने खुदकुशी की, रेलवे ट्रैक पर शव मिला