जैक मा, जेफ बेजोस और एलन मस्क, जिन्होंने ई-कॉमर्स से स्पेस टूरिज्म तक सोचने का तरीका बदला

कॉर्पोरेट जगत की तीन हस्तियों जैक मा, जेफ बेजोस और एलन मस्क की कहानी बता रही है कि री-इनवेंशन कैसे किया जा सकता है। 


री-इनवेंशन के चेहरे




  1. जैक मा: दस बार यूनिवर्सिटी में, 30 बार नौकरी में रिजेक्ट हुए


     


    जैक मा, अलीबाबा के कर्ता-धर्ता और चीन के सबसे अमीर इंसान। जैक जिंदगी के हर मुकाम पर बार-बार फेल हुए, लेकिन हारे नहीं। प्राइमरी क्लास से लेकर केएफसी में नौकरी के लिए अप्लाई करने तक, सिर्फ रिजेक्ट ही किए गए जैक मा। चीन के होंगझोऊ में 10 सितंबर 1964 को जन्मे जैक बचपन से ही पढ़ाई में कमजोर थे। प्राइमरी स्कूल एक्जाम में वे दो बार फेल हुए, तो मिडिल स्कूल एक्जाम में तीन बार। कॉलेज के एंट्रेंस एक्जाम में 4 बार फेल हुए। हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से भी 10 बार रिजेक्ट हुए। किसी तरह कॉलेज खत्म हुआ तो जैक ने एक साथ 30 जॉब्स के लिए अप्लाई किया, लेकिन सभी में रिजेक्ट हुए। इंग्लिश सीखने के लिए 9 साल तक टूरिस्ट गाइड भी बने। बिना टीचर, इंग्लिश सीखने के लिए जैक ने अपना ही तरीका री-इनवेंट किया। इसके बाद बिजनेस में भी उन्हें असफलता मिली, लेकिन रुके नहीं। जैक के बारे में उनकी पत्नी जैंग यिंग ने कहा था- मुझे जैक से इसलिए प्यार हो गया, क्योंकि वे ऐसे कई काम कर सकते हैं जो हैंडसम मर्द भी नहीं कर सकते।


     


    जैक अब रिटायर हो चुके हैं। अपने फेयरवेल में रॉकस्टार बने दिखे थे। अगले 15 साल टीचिंग को देना चाहते हैं। 


     




  2. जेफ बेजोस: नौकरी छोड़ 30 साल की उम्र में गैराज में शुरू की अमेजन


     


    जेफ बेजोस, अमेजन के सीईओ और दुनिया के सबसे अमीर शख्स। आज 8.23 लाख करोड़ रुपए की संपत्ति वाले बेजोस 12 जनवरी 1964 को न्यू मैक्सिको में जन्मे  थे। उनका बचपन गरीबी में बीता। जब वे महज 17 महीने के थे, तभी उनकी मां का तलाक हो गया। जब चार साल के हुए तब मां ने क्यूबा से आए मिगल बेजोस से शादी कर ली। जब वे 16 साल के हुए तो समर जॉब के लिए मैकडोनाल्ड गए। कभी वेटर तो कभी कुक बने। यहीं कस्टमर सर्विस का महत्व सीखा। ग्रेजुएशन के बाद वॉल स्ट्रीट की कई कंपनियों में काम करने के बाद 1995 में उन्होंने अमेजन की नींव रखी। तब वे महज 30 साल के थे। ऐसा नहीं था कि वह मामूली नौकरियां कर रहे थे। वे डीई शॉ कंपनी के सबसे युवा वाइस प्रेसिडेंट भी रहे, लेकिन खुद को री-इनवेंट करना चाहते थे। जब उन्होंने वॉशिगंटन पोस्ट खरीदा, तब कहा- ‘जब आप इनवेंशन के बारे में सोचते हैं, तो असल में यह एक प्रयोग होता है। मैं हमेशा री-इनवेंशन के लिए तैयार रहा। नए विचार रिस्क हैं, लेकिन सिर्फ आरंभ में, उसके बाद, वे नतीजे देते हैं।’ 


     


    जेफ ने स्टार ट्रैक बियोंड फिल्म में छोटी भूमिका निभाई है। वे इस फिल्म सीरीज के दीवाने हैं। अंतरिक्ष में जाने की इच्छा है।


     




  3. एलन मस्क: टेस्ला को बचाने कार बेची, अब सबसे बड़ी ई-कार कंपनी 


     


    टेस्ला, पे-पल, स्पेस एक्स, सोलर सिटी और इस जैसे अनगिनत इनोवेटिव आइडियाज ने एलन को दुनिया को नई दिशा देने वालों की लिस्ट में सबसे आगे खड़ा कर दिया है। साउथ अफ्रीका के प्रिटोरिया में जन्मे एलन पेशे से इंजीनियर हैं। पहली कंपनी एक्स डॉटकॉम (बाद में पे-पल) शुरू करने के पीछे दिलचस्प कहानी है। दरअसल वे स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी से पीएचडी करना चाहते थे। एडमिशन ले भी लिया, लेकिन दो दिन बाद ही लगा कि फैसला गलत हो गया। यह समय तो डॉटकॉम इंडस्ट्री में खुद को आजमाने का है। इस तरह पे पल बनी। उनकी एक और कंपनी टेस्ला 2008 में जब दिवालिया होने की कगार पर थी तो उन्होंने अपनी मैकलॉरेन एफ 1 कार 20 मिलियन डॉलर में बेचकर उसे बचाया था।  आज इसी टेस्ला ने इलेक्ट्रिक गाड़ियों को भविष्य बनाया है। इसी तरह उनका हाइपरलूप प्रोजेक्ट भी है, जो ट्रांसपोर्ट सिस्टम को बदलकर रख देगा। मौजूदा वक्त में सबसे ज्यादा इनवेंशन करने वाले एलन मस्क वो सबकुछ सोच रहे हैं, जो दुनिया को बदल सकता है।